देवीपूजक समाज स्वाभिमान सेना के नाम पर फेंक पोस्ट वाइरल हुई
आज दोपहर को देवीपूजक स्वाभिमान सेना के नाम पर किसी राहुल नाम के लड़के ने सोशियल मिडिया पे पोस्ट लिख अफवा फैलाई। उस पोस्ट में मेई महीने की पहेली तारीख को रैली का आयोजन किया गया है, ऐसी अफवा फैलाई गई है। स्वाभिमान सेना के प्रमुखो का कहना है कि ऐसा कोई अभी तक आयोजन नहीं किया गया है। अगर आने वाले समय में किया जाने वाला हो तो उसकी ऑफिसियल साईट और फेसबुक पेज पे जारी किया जायेगा, कृपया ऐसी अफवा ओ से बचे। उस राहुल नाम के लड़के ने विडियो के माध्यम से माफ़ी मांगी है। आप पोस्ट के ऐंड में देख सकेंगे।
अफवा वाली फेंक पोस्ट |
राहुल नाम के लड़के ने माफ़ी मांगी
jay devipujak
ReplyDelete