About
'देवीपूजक समाज स्वाभिमान सेना' उन कुछ युवा का समूह है जो समाज की स्वाभिमान के लिये लड़ते है। आये दिन हमारे देवीपूजक(वाघरी) समाज के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ होता आया है, नाटको, फिल्मो, टीवी सीरियलो, सोशियल मीडिया, और जाहेर जगहों पर भी हमारा अपमान किया जाता है, तो समाज के प्रत्येक युवा का कर्तव्य बनता है कि हमारे समाज के स्वाभिमान के लिए लड़े और उन्हें मुहतोड़ उत्तर दे। तो आइए स्वाभिमान के इस काम को साथ मिलकर करे।
अपमान से बचना है तो स्वाभिमान से जियो,
डर डर के जीने से अच्छा है की
वट के साथ जिए, मरते दम तक लड़े।
No comments